शिक्षा मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

महम
महम में 15 अगस्त के अवसर पर उपमण्डल स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर राजकीय महाविद्यालय महम के प्रांगण में ध्वजारोहण करेंगे। नायब तहसीलदार दीपक धांगड़, जिला शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र मलिक, खंड शिक्षा अधिकारी बिजेन्द्र हुड्डा, प्राचार्या संध्या सुमन, प्राचार्या स्वीटी भारती, सविता एवं सरिता खनगवाल ने शुक्रवार को परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाली टीमों का चयन किया ।
स्कूल करेंगे कार्यक्रम प्रस्तुत
नायब तहसीलदार दीपक धांगड़ ने बताया कि परेड में हरियाणा पुलिस की टुकड़ी, राजकीय महाविद्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम एवं खरकड़ा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरकड़ा एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहलबा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम, राजकीय प्राथमिक पाठशालाए ईमलीगढ, महाराजा अग्रसेन स्कूल के छात्र छात्राऐं भाग लेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा पंजाबी नृत्य, एचडी पब्लिक स्कूल द्वारा रानी लक्ष्मीबाई नाटक नृत्य, महाराजा अग्रसैन द्वारा वंदे मातरम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरकड़ा द्वारा वैलकम टू हरियाणा, संस्कार वैली पटवापुर स्कूल द्वारा धूम मची हरियाणे की सोंग, आरकेपी मदीना स्कूल द्वारा देश के बंटवारे पर सांग, नित्यानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोहतक द्वारा ऐसा एंडी हरियाणा सांग पर नृत्य, माडल स्कूल महम द्वारा शुभ दिन आयो रे पर नृत्य किया जाएगा।
स्वतन्त्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाली टुकड़ियों की रिहर्सल के दौरान नायब तहसीलदार दीपक धांगड़ ने राष्ट्र धून के साथ ध्वजारोहण किया और आकर्षक परेड की सलामी ली। नायब तहसीलदार ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाली परेड की टुकड़ियों एवं सांस्कृतिक टीमों की फाईनल रिहर्सल राजकीय महाविद्यालय महम के प्रांगण में 13 अगस्त को होगी। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789

24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *