सहकारिता मंत्री करेंगे उद्घाटन
सहकारी चीनी मिल्ज़ महम का पिराई सत्र 2020-21 19 नवंबर, गुरुवार को होगा। मिल्ज़ के प्रबंधक निदेशक जगदीप सिंह ने बताया कि पिराई सत्र के उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथि सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल होंगे।

इस अवसर पर हरियाणा सहकारी प्रसंघ (लि.) पंचकूला के अध्यक्ष एवं शाहबाद के विधायक रामकरण विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।