हरियाणा का रेवाड़ी किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
1. वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हरियाणा में कहां स्थित है?
(a) हिसार
(b) फरीदाबाद
(c) सोनीपत
(d) गुरुग्राम
2. हरियाणा का रेवाड़ी किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(a) तांबा-पीतल उद्योग
(b) प्लास्टिक उद्योग
(c) सिमेंट उद्योग
(d) चमड़ा उद्योग
3. टेराकोटा किसे कहा जाता है?
(a) कांच के बर्तनों को
(b) आग से तपी मिट्टी के बर्तनों को
(c) प्लास्टिक के सामान को
(d) चीनी मिट्टी से बने सामान को
4. दसराज्ञ युद्ध का उल्लेख किस वेद में मिलता है?
(a) ऋग्वेद में
(b) सामवेद में
(c) अर्थर्वेद में
(d) तीनों में
5. भारतीय खिलाड़ी अनिरुद्ध थापा किस खेल के खिलाड़ी हैं?
(a) हाॅकी
(b) टेनिस
(c) क्रिकेट
(d) फुटबाल
Answer key- 1. (b), 2. (a), 3. (b), 4. (a), 5.(d)
Source-गूगल, समाचार पत्र तथा GK Books आदि
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
प्रतिदिन हर सुबह सामान्य ज्ञान के ऐसे प्रश्न जानने के लिए डाऊनलोड करें 24c न्यूज ऐप
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews