सच्चर फॉर्मूला लागू होने का क्या प्रभाव हुआ?
1. हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2017 में पार्टनर देश निम्नलिखित में से कौन था?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) सिंगापुर
(c) मारोशस
(d) थाईलैण्ड
2. किस विद्वान/नों ने हरियाणा में पुरातत्त्वीय पर्यवेक्षण की नींव रखी?
(a) कर्नीयम
(b) सी. रोज़स
(c) डी.बी.म्यूनर
(d) यह सभी
3. हरियाणा के किस शहर में रेलवे हेरिटेज म्यूजियम है?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) रेवाड़ी
(c) पानीपत
(d) सोनीपत
4. कुरुक्षेत्र का नाम हरिक्षेत्र किस ग्रंथ में है?
(a) वायु-पुराण
(b) गरुड़-पुराण
(c) शिव-पुराण
(d) स्कन्द-पुराण
5. सच्चर फॉर्मूला लागू होने का क्या प्रभाव हुआ?
(a) पंजाब को पंजाबी क्षेत्र हिंदी क्षेत्र और उर्दू क्षेत्र ऐसे तीन हिस्सों में बांट दिया गया।
(b) पंजाब को पंजाबी क्षेत्र और हिन्दी क्षेत्र ऐसे दो हिस्सों में बाँट दिया
(c) पंजाब को पंजाबी क्षेत्र और उर्दू क्षेत्र ऐसे दो हिस्सों में बाँट दिया गया।
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer key- 1- c, 2- d, 3- b, 4- d, 5- b
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews
एक निश्चित समय के बाद 24c न्यूज़ द्वारा इन प्रश्नों पर आधारित एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रश्न इन्ही प्रश्नों में से पूछे जाएंगे।
अतः इन प्रश्नों को न केवल ध्यान से पढ़े, बल्कि लिख भी लें।