नाम व पिता के नाम मिलने के कारण कर ली धोखाधड़ी

आरोपी कोई था, सम्मन किसी और के पास भिजवा दिया
महम

शातिर दिमाग कुछ भी कर लेते हैं। एक व्यक्ति ने किसी अन्य व्यक्ति के नाम व पिता का नाम मिलने पर एक निर्दोष व्यक्ति को आरोपी बना दिया। निर्दोष के पास जब सम्मन पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ। आखिर असल आरोपी की भी पहचान हो गया।
जिला पलवल के थाना हथीन क्षेत्र के गांव गोहपुर निवासी मोहम्मद नासिर पुत्र अब्बदुल गफ्फार को एक केस के सिलसिल में सम्मन मिला। जिससे पता चला कि मोहम्मद नासिर को एक गाड़ी नम्बर एचआर-74बी-9328 के हादसे के मामले में चालक के रूप में पेश किया गया। इस गाड़ी का मालिक फकरुद्दीन पुत्र इस्समाइल निवासी कंवर सिंह जिला नूंह बताया गया है।
नासिर का कहना है कि उसने 2016 के बाद किसी भी निजी वाहन पर चालक के रूप में कार्य नहीं किया। ना ही वह गाड़ी के मालिक को जानता है। उसके नाम व पते का गलत प्रयोग करके उसके नाम से लाईंसेंस की डिजीटल कॉपी तैयार करके उसे फसाया गया है।
नासिर का कहना है कि उसकी इस मामले में ना ही कोई गिरफ्तारी हुई। ना ही उसने कोई जमानत करवाई। उसे फसाने की नीयत से उसके नाम व पते का गलत प्रयोग कर उसे सम्मन भेजा गया है।
अब्बदूल हिदायत निकला असली आरोपी
पुलिस द्वारा दर्ज मामले के अनुसार इस मामले में असल आरोपी अब्बदूल हिदायत पुत्र रमजान वासी मम्मन ढाणी जिला अलवर है। हिदायत ने ही मोहम्मद नासिर के नाम व पत्ते का गलत प्रयोग करके उसकी फर्जी आईडी तैयार की थी।
पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई आरंभ कर दी है। (एफआईआर) दहिया/ 8950176700

आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *