समाजसेवी महाबीर साहरण के पारिवारिक रिश्ते में है बेटी प्रकृति
फिलहाल मोरनी हिल्ज रहते हैं प्रकृति के पिता मनोज कुमार
महम
फरमाणा की एक बेटी ने गांव को गौरवान्वित किया है। मूल रुप से फरमाणा के रहने वाले एक प्रतिष्ठित परिवार की बेटी प्रकृति मलिक आस्ट्रेलिया के नेशनल विश्वविद्यालय की प्रशासक बनी है। यह चौबीसी की इस बेटी के प्रतिभा का सम्मान है। साथ ही चौबीसी के लिए गौरव के क्षण भी हैं। फरमाणा के गणमान्य व्यक्तियों ने इस संबंध में बुधवार को समाजसेवी महाबीर सहारण की अध्यक्षता में एक बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रकृति को शीघ्र ही गांव में आमंत्रित किया जाएगा तथा उसका गांव में अभिनंदन किया जाएगा।
प्रकृति मलिक का परिवार लंबे समय से देव कालोनी रोहतक में रहता था। यह परिवार हॉल में मोरनी हिल्ज स्थित टिकर ताल में रहता है।
दादा रहे हैं प्रसिद्ध चित्रकार, पिता भी हैं चित्रकार
प्रकृति मलिक के दादा स्व. आरएस मलिक चित्रकारी की दुनिया का एक जाना-माना नाम रहे हैं। उनके पिता मनोज मलिक स्वयं में एक अच्छे चित्रकार हैं। महाबीर सहारण ने बताया कि प्रकृति की पड़दादी और उनकी मां एक ही परिवार व गांव से थी। महाबीर का कहना है कि फरमाणा गांव का इतिहास गौरवपूर्ण है। यहां कभी भी प्रतिभाओं की कमी नहीं रही है। अब फिर से गांव बेटियां देश व विदेश में नाम रोशन कर रही हैं। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews