शराब बेचता सेल्समैन गिरफ्तार, कुल 277 बोतल शराब बरामद
24सी, न्यूज़
महम शुगर मिल के पास अवैध रूप से शराब का ठेका चल रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर 277 बोतल शराब बरामद की है। शराब बेच रहे सेल्समैन के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
प्रभारी थाना महम निरीक्षक नवीन जाखड़ ने बताया कि सूचना मिली कि महम शुगर मिल के सामने पुल के पास लोहा के खोखा में अवैध रूप से शराब ठेका चलाया जा रहा है। उप.नि. सुरेश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की।
खोखा में सेल्समैन सुखबीर पुत्र रणबीर निवासी गांव जताई (भिवानी) अवैध रूप से शराब बेचता मिला। चैक करने पर 97 बोतल शराब अंग्रेजी, 73 बोतल शराब देशी व 107 बोतल बीयर बरामद हुई है। सेल्समैन के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया ह
=