ऑनलाइन भरे जा रहे हैं फार्म
जोगेंद्र रल्हन
24सी, न्यूज
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महम में दाखिला प्रक्रिया शुरु हो गई है। संस्थान के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार ने बताया कि इच्छुक वेबसाइट www.itiharyana.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
संस्थान में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए हैल्प डैस्क स्थापित किए गए हैं, जहां आवेदन ऑनलाइन नि:शुल्क भरे जाने की सुविधा है। संस्थान में 46 यूनिट में कुल एक हजार 12 सीटें हैं।
स्वीकृत सीटों में तीस प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। यदि महिला अभ्यार्थी फिटर, वैल्डर, टरनर, मशीनिष्ट, कारपेन्टर, मैकेनिक, आरएसी, पलम्बर, टूल एंड डाई मेकर तथा वैल्डर आदि में दाखिला लेती हैं, उन्हें आठ सौ रुपए मासिक छात्रवृति भी दी जाएगी।
योग्यता कोर्स अनुसार आठवीं, दसवीं व 12वीं पास निर्धारित है। दाखिला प्रक्रिया पूर्णतया ऑनलाइन रहेगी। काऊंसलिंग तथा फीस भी ऑनलाइन ही जमा होगी।