महाजनान धर्मशाला में शुक्रवार की शाम हुई पंचायत में लिया गया निर्णय
सभी दुकान व व्यापारी प्रतिष्ठान रहेंगे बंद
प्रशासन से भी मिलेंगे नागरिक
महम
महम के हार्डवेयर दुकानदार पवन उर्फ पौनीे से रंगदारी मांगने के मामले में सोमवार को पूर्ण बंद का आह्वान किया गया है। महम के नागरिक, दुकानदार तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानांे के प्रतिनिधि सोमवार की सुबह प्रशासन से भी मिलेंगे। यह निर्णय आज शाम महाजनान धर्मशाला में इस मामले में गठित की गई कमेटी ने की बैठक में लिया गया।
हालांकि कमेटी के कुछ सदस्यों ने शनिवार को ही बंद करने की बात रखी थी। लेकिन विचार विमर्श के बाद कहा गया कि दुकानदारों तथा व्यापारियों को इस संबंध में पूर्व सूचित किया जाना आवश्यक है। फल, सब्जियां तथा दूध आदि कई ऐसी वस्तुएं हैं, जो खराब हो जाती है। दुकानदार व्यापारी इन वस्तुओं को मंगवा चुके हैं।
घटना का खुलासा हो गया तो नहीं होगा बंद
इस संबंध में जानकारी देते हुए कमेटी सदस्य जगत सिंह काला ने बताया कि महम का पूर्ण बंद सोमवार को रखा जाएगा। इस बीच दो दिन हैं। इन दो दिनों में पुलिस घटना का खुलासा कर देती हैं तो बंद को नहीं किया जाएगा। हालांकि कमेटी ने कहा कि पुलिस का अब तक पूरा सहयोग किया गया है। जब-जब भी पुलिस ने इस मामले में समय मांगा, पुलिस को समय दिया गया है।
हर शहरवासी से की जाएगी अपील
काला ने बताया कि सोमवार की सुबह महाजनान धर्मशाला में एकत्र होकर प्रशासन से मिलने के बाद शहर में भी दौरा किया जाएगा। दुकानदारों तथा व्यापारियों से बंद का सफल बनाने की अपील की जाएगी। यह भी कहा गया कि इस बंद का उद्देश्य दुकानदार पवन उर्फ पौनी को समर्थन तथा इस मामले में शहर की एकजुटता प्रदर्शित करना भी है।दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews