घायल दपंति को इलाज के लिए ले जाया गया है पीजीआई रोहतक
महम
गांव फरमाणा खास में एक युवा दंपति पानी लेने गए थे। सैमाण मोड़ पर उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनांे को घायलावस्था में इलाज के लिए पीजीआई रोहतक ले जाया गया है।
गांव फरमाणा खास के नरेंद्र पुत्र सुभाष ने महम पुलिस को बयान दिया है कि वह गांव में ही टायर पंक्चेर की दुकान चलाता है। देरशाम वह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर फरमाणा बादशापुर वाले जलघर से पानी लेने के लिए गया था।
रास्ते में सैमाण मोड़ पर जुलाना की ओर से आते एक वाहन ने उनके मोटरसाइकिल नम्बर एचआर-16वाई-2628 को टक्कर मार दी। वाहन चालक तेज गति से गफलत से वाहन चला रहा था। अंधेरा होने के कारण वह वाहन का नम्बर नोट नहीं कर पाया।
इस हादसे में पति-पत्नी दोनांे को काफी चोटें आई हैं। दोनों को इलाज के लिए पीजीआई ले जाया गया।
महम पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। एफआईआर
24c न्यूज की खबरें ऐप पर तुरंत पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews