एक साथ स्वर्ग गए दो लोगों की कहानी

एक बार दो व्यक्ति एक साथ स्वर्ग पहुंचे। दोनों ने भगवान से अगला जन्म मांगा। दोनों इस जन्म में काफी गरीब थे। पूरी जिंदगी खाने पीने तक के लाले पड़े रहे।

भगवान ने पहले व्यक्ति से पूछा कि तुम बताओ कि तुम्हे अगला जन्म क्यों दिया जाए। ऐसा क्या करना चाहते हो, जो तुमने इस जन्म में नहीं किया। 

उस व्यक्ति ने कहा कि आपने इस जन्म में मुझे कुछ नहीं दिया। सारी उम्र परेशान रहा।मैं चाहता हूं मेरे पास अगले जन्म में पैसों का ढेर लगा रहे।  

भगवान ने कहा ठीक है आपकी इच्छा पूरी होगी।

अब दूसरे व्यक्ति से भगवान ने वही प्रश्न किया कि तुम अगला जन्म क्यो लेना चाहते हो?

उसने कहा ‘भगवान! आपने मुझे इस जन्म में भी बहुत कुछ दिया था। कोई कमी नहीं थी। मेरा पेट तो भर जाता था।लेकिन यदि कोई कुछ मांगने आ जाता तो मैं उसे कुछ नहीं  दे पाता था।”कृप्या  करके मुझे इतना अवश्य दें कि मेरे पास आने वाले जरुरतमन्द की सहायता कर सकू।’

भगवान ने उसको भी इच्छापूर्ति का वरदान दिया।

अब दोनों का एक ही गांव में एक साथ जन्म हुआ। 

जिस आदमी ने वरदान मांगा था कि वो पैसों के ढ़ेर के पास रहे। वह तो भिखारी बना। उसके पास पैसे तो लोग डालते लेकिन वह दूसरों की दया पर ही निर्भर था।

जबकि दूसरा जिसने भगवान से कोई शिकायत नहीं की थी और अपने वरदान मांगा था कि उसके घर से कोई मांगने वाला खाली ना जाए।

वह गांव का धनवान बना। और लोगों की खूब सहायता करता।

सार ये है कि भगवान भी भावना देख कर ही भाव देते हैं।

मांगने से सबकुछ नहीं मिल जाता।

आपका दिन शुभ हो

इसी प्रकार हर सुबह जीवनमंत्र पढ़ने के लिए

डाऊन लोड करें 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *