गांव निडाना में लगाया गया मुख एवं दन्त संबंधी जांच शिविर
महम
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदीना द्वारा गांव निडाना में मुख व दांतों से सम्बंधित रोगों की जांच व जागरूकता के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर दन्त चिकित्सक पुष्पा के नेतृत्व में उप स्वास्थ्य केन्द्र निडाना में लगाया गया।
शिविर में ग्रामीणों को मुख व दातों को सुरक्षित रखने के तरीके सुझाते हुए तथा इनकी सफाई रखने के लिए प्रेरित किया।
विशेष रूप से गांव में गर्भवती महिलाओं को सही तरीके से ब्रश करने की विधि बताई गई ।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदीना द्वारा गांव निडाना में मुख व दांतों से सम्बंधित रोगों की जांच व जागरूकता के लिए शिविर का आयोजन किया गया। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews