Home अन्य निंदाना की बाहरी बस्ती में पेयजल की भारी संकट

निंदाना की बाहरी बस्ती में पेयजल की भारी संकट

एक महीनें से पेयजल नहीं मिल रहा ग्रामीणों को पेयजल
सौ से ज्यादा से घरों की बस्ती लगा रही हैं बार-बार अधिकारियों से गुहार
आज दिया एसडीएम को ज्ञापन
समाधान नहीं हुआ तो करेंगें आंदोलन
24सी न्यूज ब्यूरों
सुनील खान की रिपोर्ट

निंदाना- गांव निदांना खास की बाहरी बस्ती के ग्रामीण इन दिनों पेयजल के भारी संकट से गुजर रहे हैं। भराण रोड़ पर स्थित इस बस्ती के ग्रामीणों को एक महीनें से पेयजल की एक बूंद भी नहीं मिल रही। सौ घरों से ज्यादा की इस बस्ती की विशेषकर महिलाएं पूरा दिन पेयजल के लिए भटकती रहती हैं। खास बात ये हैं कि गांव निदांना सीएम मनोहर लाल का पैतृक गांव है।

ग्रामीणों इस संबंध में बार-बार जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। आश्वासनों से अतिरिक्त कुछ नहीं मिल रहा। ग्रामीण देवेंद्र, रामनिवास, राज, धर्मपाल, रंजीत ने बताया कि उनकी बस्ती के लिए गांव के कालसर तालाब पर एक बुस्टर बनाया गया था। विभाग की अनदेखी व लापरवाही के चलते यह बुस्टर खराब हो गया। बुस्टर की मोटर काम नहीं कर रही। साथ ही बुस्टर से बस्ती तक जाने वाली पाइप लाइन भी कई स्थानों से टूट चुकी है।

इसके बाद ग्रामीणों के बार-बार कहने पर विभाग ने इस बस्ती को गांव के मुख्य जलघर से जोड़ दिया था। मुख्य जलघर से बस्ती की लाइन भी अब क्षतिग्रस्त हो चुकी है। बस्ती तक पानी नहीं पहुंच रहा।

गर्मी के मौसम में पानी की सख्त जरुरत रहती है। बीरमती, राजपती व बाला आदि का कहना है कि उन्हें ज्यादा समस्या हो रही है। उनका अधिकतर समय पानी ढ़ोने में ही बीतता जाता है।
ग्रामीणों ने कहा कि उनका गांव प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर का गांव है। यह गांव आदर्श गांव योजना के तहत गोद भी लिया हुआ है। यहां विकास योजनाओं के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन ग्रामीणों को पेयजल ना मिलना योजनाओं की असलियत बयान करते हैं। जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सरकारी प्रयासों पर पानी फेर रही है।

इधर विभाग का कहना है कि बस्ती के लिए नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए सौ से ज्यादा पाइप लगेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

बैंडी आइस में फरमाना की बेटी हर्षिता ने दिखाए जौहर

प्रदेश की टीम जीता स्वर्ण पदक महम चौबीसी के गांव फरमाना की बेटी ने बैंडी आइस में शानदार खेल...

मोहित डाबला ने राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

बेरी झज्जर में हुई प्रतियोगिता महम चौबीसी के गांव फरमाना के मोहित डाबला ने जिला झज्जर के बेरी में...

ओलंपियाड टेस्ट में दा रॉयल सहीराम स्कूल का शानदार प्रदर्शन

72 विद्यार्थीयों ने जीते गोल्ड दा रॉयल सहीराम स्कूल महम के विद्यार्थियों ने ओलंपियाड टेस्ट शानदार प्रदर्शन किया है।...

महम के 14 मंदिरों में गुंजायमान हुई श्री हनुमान चालीसा

आगामी मंगलवार को 20 मंदिरों में श्री हुनमान चालीसा पाठ का लक्ष्य हनुमान चालीसा प्रचार समिति महम द्वारा किया...

Recent Comments

error: Content is protected !!