संत जब पहुंचा स्वर्ग
कहते हैं एक बार एक संत के देहावसान के बाद देवदूत उसे स्वर्ग में ले गए।
वहां संत ने देखा कि उनसे पहले आए संत यहाँ मौजूद हैं।
सभी संत अपनी अपनी रुचि की धार्मिक पुस्तकों और शास्त्रों का अध्ययन कर रहे थे। सब पूरी तन्मयता से धार्मिक तथा शास्त्रीय कार्यों में लगें हुए थे।
नए आये संत ने कहा यहाँ स्वर्ग है, इसलिए यहां आकर भी सभी संत धार्मिक कार्य ही कर रहे हैं।
देवदूत ने कहा ऐसा नहीं है कि स्वर्ग है इसलिए यहां संत हैं। बल्कि यहाँ संत हैं, इसलिए यहां स्वर्ग है।
स्वर्ग से संत नहीं हैं, बल्कि संतों से स्वर्ग है।
आपका दिन शुभ हो!!!!!
ऐसे हर सुबह एक जीवनमंत्र पढने के लिए Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews