छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने लिया भाग
आर्य सीसे स्कूल मदीना में सोमवार को मासिक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ में छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। हवन यज्ञ का संचालन आर्चाय करतार शास्त्री जी ने पूर्ण विधि विधान से किया। कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया। इस अवसर पर प्राचार्य अशोक दांगी ने कहा कि अब फिर से सब सामान्य होने लगा है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे पढ़ाई में जुट जाएं। पढ़ाई को जा नुकसान हुआ है। उसकी भरपाई करनी है। आचार्य करतार शास्त्री जी ने इस अवसर पर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा अब बच्चें को ज्यादा लगन व मेहनत से अपनी पढ़ाई करनी चाहिए।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews