चौबीसी के चबूतरे पर हरियाणवीं कलाकार सम्मान समारोह
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगडा ने कहा है कि मनुष्य की किस्मत केवल पूजा करने से नहीं बल्कि कर्म करने से बदलती है। कर्म के साथ ही बदल जाएगी। रामचंद्र जांगडा ने विश्चकर्मा समिति महम चौबीसी तथा हरियाणा कला परिषद की ओर से महम चौबीसी के चबूतरे पर आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
इस कार्यक्रम में हरियाणवी कलाकारों को महम चौबीसी के गांव निंदाना के प्रसिद्व सांगी धनपत सिंह पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।इस सम्मान समारोह में 25 वर्षीय कलाकार से लेकर 83 साल तक के दर्जनों कलाकारों को सम्मानित किया । कवि धनपत सिंह के पडपौत्र प्रदीप सिंह को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया।
जांगडा ने प्रदीप से कहा कि जिस प्रकार उनके दादा ने हरियाणवी संस्कृति को चार चांद लगाए थे उसी प्रकार वे भी उनकी द्वारा लिखी रचनाओं को जिन्दा रखें। पुरस्कार वितरण महंत सतीश दास, डॉ. कृष्ण लांबा, तकदीर खरकडा, रमेश बोहर व अन्य अतिथियों ने किया।आयोजकों की ओर से आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर समिति के प्रधान सुनील कुमार,पूर्व प्रधान हरिराम जांगडा,संदीप पांचाल,संजय सिंहमार, समाजसेवी वेद पांचाल,ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मुकेश खत्री,अजीत सिंह अहलावत,धर्मबीर खत्री आदि उपस्थित रहे।
इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews