संस्कृति व राष्ट्र बचाने के लिए लड़े गुरु गोबिंद सिंह-शमसेर खरकड़ा
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा है कि हिंदू धर्म की रक्षा में गुरु गोबिंद सिंह योगदान अतुलनीय है। वहीं भाजपा नेता शमसेर खरकड़ा ने कहा है कि संस्कृति व राष्ट्र को बचाने के लिए गुरु गोबिंद सिंह जीवन पर्यंत लड़े।
रविवार को महम में बड़ा गुरुद्वारा में गुरु गोबिंद सिंह जी के 11वें गुरुमत समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रामचंद्र जांगड़ा ने अपनी सांसद निधि से गुरुद्वारा में 11 लाख रुपए देने की घोषणा की भी। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के आदर्श युगों युगों तक मानव जाति का मार्गदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आत्मा ही सत्य है। उन्होंने कहा कि महमवासी हमेशा गुरु जी के सम्मान में बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। शमसेर खरकड़ा ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपना पूरा जीवन अन्याय व अत्याचार के विरुद्ध लड़ने में लगा दिया।
इस अवसर पर अतिथियों ने गुरु का लंगर चखा व मत्था टेक आशीर्वाद लिया। समारोह में जितेंद्र धींगड़ा, सोनू आहूजा, नानक आहूजा, कमल गिरोत्रा, पार्षद जगबीर बहमणी, वेदप्रकाश धवन, विजय चाबा, संजीव अग्रवाल, अजीत अहलावत तथा कमल गिरोत्रा आदि भी उपस्थित रहे।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews