श्री धर्मवीर जो हरियाणा राज्य के पहले राज्यपाल थे का कार्यकाल कितने दिनों का रहा –
1. प्रशासनिक उद्देश्य से राज्य को कितने संभागों में बाँटा गया है-
(a)5
(b)3
(c)4
(d)कोई नहीं
2. उर्दू के देदीप्यमान रत्न मौलाना अल्ताफ हुसैन हाली का जन्म हरियाणा राज्य के किस जिले में हुआ?
(a)सोनीपत
(b) पानीपत
(c) हिसार
(d)कैथल
3. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत हरियाणा राज्य के किस मंत्रालय को नोडल मंत्रालय बनाया गया है?
(a) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) मानव संसाधन मंत्रालय
(d) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
4. श्री धर्मवीर जो हरियाणा राज्य के पहले राज्यपाल थे का कार्यकाल कितने दिनों का रहा?
(a) लगभग 5 महीने
(b) लगभग 7 महीने
(c) लगभग 10 महीने
(d) 1 वर्ष 3 महीने
5. कल्पना चावला का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) करनाल
(b) पानीपत
(c) हिसार
(d) कैथल
Answer key- 1- d, 2- b, 3- a, 4- c, 5- a
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews
एक निश्चित समय के बाद 24c न्यूज़ द्वारा इन प्रश्नों पर आधारित एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रश्न इन्ही प्रश्नों में से पूछे जाएंगे।
अतः इन प्रश्नों को न केवल ध्यान से पढ़े, बल्कि लिख भी लें।