पीएम स्वनिधि योजना कब लांच की गई?
1.हाल ही जारी इंडिया हैप्पीनेस रिपोर्ट, 2020 में कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है?
(a) मिजोरम
(b) पंजाब
(c) अंडमान व निकोबार
(d) छत्तीसगढ़
2.7 सितम्बर, 2020 को जारी वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2020 में विश्व में प्रथम स्थान पर है-
(a) स्विट्जरलैंड
(b) स्वीडन
(c) अमेरिका
(d) ब्रिटेन
3.विश्व बैंक की ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट 2020’ (17वाँ संस्करण) में सुगम व्यवसाय करने के मामले में 190 देशों में भारत का स्थान हो गया है?
(a) 77वाँ
(b) 78वाँ
(c) 63वाँ
(d) 80वाँ
4.30 दिसम्बर, 2019 को नीति आयोग द्वारा जारी भारत विकास लक्ष्य सूचकांक, 2019 रिपोर्ट में प्रथम स्थान पर कौनसा राज्य है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान
5.पीएम स्वनिधि योजना कब लांच की गई?
(a) 1 मई, 2020
(b) 1 जून, 2020
(c) 12 मई, 2020
(d) 14 जून, 2020
Answer Key:-1-a, 2-a, 3-c, 4-a, 5-c
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews
एक निश्चित समय के बाद 24c न्यूज़ द्वारा इन प्रश्नों पर आधारित एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रश्न इन्ही प्रश्नों में से पूछे जाएंगे।
अतः इन प्रश्नों को न केवल ध्यान से पढ़े, बल्कि लिख भी लें।