मंगलवार को स्कूल में किया सम्मान
आर्य स्कूल मदीना की दो छात्राओं ने एनडीए परीक्षा (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) को उत्तीर्ण किया है। कक्षा 12वीं कला संकाय की गिरावड़ निवासी शैलजा और विज्ञान संकाय की अजायब निवासी कुसुम ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा को उत्तीर्ण करके विद्यालय का नाम रोशन किया है।
मंगलवार को विद्यालय में दोनों छात्राओं सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक दांगी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हम विद्यालय स्तर पर ही फोटोन फाउंडेशन द्वारा बच्चों को आईआईटी, एनडीए, एनटीएससी इत्यादि की कोचिंग देते हैं, जिससे विद्यार्थी सर्वोत्तम परिणाम दे रहे हैं।
उन्होंने सभी बच्चों, अभिभावकों और स्टाफ सदस्यों की मेहनत की प्रशंसा की और आगे भी इसी तरह मेहनत करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर सभी विद्यार्थी और स्टाफ सदस्य मौजूद थे। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews