सैमाण के व्यक्ति ने करवाया है मारपीट का मामला दर्ज
महम
महम के वार्ड दो में दो पक्षों के बीच फ्री फाइटिंग हुई है। हालांकि मामला एक तीसरे प़क्ष ने दर्ज करवाया है। इस झगड़े में सैमाण के एक व्यक्ति को भी पीट दिया। शिकायतकर्ता ने खुद भी शराब पीए होने की बात स्वीकारी है।
गांव सैमाण निवासी चांद पुत्र ईश्वर ने महम पुलिस को शिकायत दी है कि वह महम के वार्ड दो में जितेंद्र उर्फ बबलू की तंबाकू की दुकान पर था। यहां दोनों ने शराब पी ली। उसके बाद वे किसी बात को लेकर तेज आवाज में बात करने लगे और आपस में हंसी मजाक करने लगे।
तभी वार्ड दो निवासी रमेश पुत्र चंद्रभान भी वहां से अपनी स्कूटी से गुजरा। रमेश व जितेंद्र पड़ोसी है। उनकी पहले भी आपस में अनबन है। रमेश में जितेंद्र की आपस में लड़ाई हो गई। दोनों पक्षों से परिजन आ गए तथा आपस में फ्री फाइटिंग होने लगी।
चांद का कहना है कि वह दोनों पक्षों को नहीं लड़ने की कह रहा था। इसी बीच रमेश तथा उसके लड़कों ने उसकी पिटाई की तथा जान से मारने की धमकी दी।
चांद के बयान पर महम पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)