विजेता टीम को मिलेंगा 31 हजार रूपए का नकद ईनाम
नशामुक्ति अभियान के तहत हो रहा है खेल आयोजन
महम, 17 फरवरी
महम में 18 फरवरी से 21 फरवरी तक महम क्रिकेट युवा कल्ब द्वारा प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। महम के खेल स्टेडियम में होने वाली इस प्रतियोगिता के विजेता को 31 हजार रूपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्य रोशन फौजी ने बताया कि यह प्रतियोगिता नशा मुक्ति अभियान के तहत करवाई जा रही है। इसका उद्देश्य युवाओं को नशे जैसी कुरीति के प्रति जागरूक करना है।
प्रतियोगिता की उपविजेता टीम को 21 हजार रूपए का नकद ईनाम दिया जाएगा जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5100 रूपए का पुरस्कार मिलेगा। मैन ऑफ द सीरिज को 1100 रूपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त विकेट हैटट्रिक लेने पर गेंदबाज को 500 रूपए तथा छक्कों की हैटट्रिक लगाने पर 200 रूपए का ईनाम आयोजन समिति की ओर से दिया जाएगा। एक टीम में एक पंचायत के खिलाड़ी खेल सकते हैं।
आयोजन समिति में प्रवीण ढाका, प्रवीण सहवाग, मनीष उर्फ चनिया, सुनील सैनी, अरूण, साहिल, पंकज, अंकित व राहुल आदि युवा क्रिकेटर शामिल हैं। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews