टिकरी बोर्डर लेकर गए सामग्री
कृषि बिलों का विरोध कर रहे किसानों के लिए राहत व खाद्य सामग्री भेजने का सिलसिल जारी है। सोमवार को महम के किसानों ने आंदोलरत किसानों के लिए लकड़ी, घी, दूध, सब्जी, पानी तथा बिजली के उपकरण भेजे।
राहत व खाद्य सामग्री लेकर जाने वाले किसानों में राजू नंबरदार, सोमबीर गोयत, बिल्लू गोयत, विकास गोयत, मल्हा गोयत, राजीव, गोयत, काला गोयत, नरेश गोयत, भूरा गोयत, रोहित गोयत तथा निवासा गोयत आदि शामिल रहे।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews