विशेष बामल के नेतृत्व में भेजा सामान
- समस्त गांव का रहा सहयोग
महम चौबीसी के गांवों से किसान आंदोलन में सहायता पहुंच रही है। गांव भराण की ओर से आंदोलनरत किसानों के लिए आटा,चावल, सब्जी, फल तथा पानी आदि भेजा गया है। विशेष बामल ने बताया कि यह सामग्री भेजने में समस्त गांव का सहयोग रहा है। जरूरत पड़ी तो किसानों के लिए गांव की ओर से और भी सामग्री भेजी जाएगी।
सामग्री भेजने वाली टीम में मेसी बामल, धर्मेन्द्र मान, काला बामल, दीपक कौशिक,घपड बामल,सोनू बामल, ईश्वर राठी, सतीश राठी, संजय राठी, काला राठी तथा मोनू आदि शामिल थे।
For more updates, Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews