राजकीय महाविद्यालय महम में बीए, बीएससी, बीकॉम तथा बीसीए कक्षाओं में प्रथम वर्ष के लिए 1080 सीटें
24सी न्यूज़,महम
हरियाणा उच्च्तर शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष में दाखिला लेने के लिए प्रथम मैरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। राजकीय महाविद्यालय महम की प्राचार्या आशा मलिक ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय महम में बीए, बीएससी, बीकॉम तथा बीसीए कक्षाओं में प्रथम वर्ष के लिए 1080 सीटें हैं। इन सीटों के लिए भी कट ऑफ जारी हो गई है। लिस्ट में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को दो से पांच अक्टूबर तक ऑनलाइन फीस जमा करवानी होगी।
जो इस प्रकार है-
बीए प्रथम वर्ष– ऑल इंडिया सामान्य कैटेगरी 90.4 प्रतिशत, हरियाणा सामान्य कैटेगरी 65 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग कैटेगरी ए 56 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग कैटेगरी बी 54 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 58 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस कैटैगरी 61 प्रतिशत।
बीएससी प्रथम वर्ष-ऑल इंडिया सामान्य कैटेगरी 83.4 प्रतिशत, हरियाणा सामान्य कैटेगरी 54.6 प्रतिशत।
बीसीए–ऑल इंडिया सामान्य कैटेगरी 76.8 प्रतिशत, हरियाणा सामान्य कैटेगरी 52.6 प्रतिशत।
बीकॉम–ऑल इंडिया कैटेगरी 81 प्रतिशत, हरियाणा सामान्य कैटेगरी 54 प्रतिशत।
प्राचार्या ने बताया कि जो आवेदक फीस नहीं जमा कराएगा, उनकी सीट को नई मेरिट लिस्ट में भर दिया जाएगा।