‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ अभियान के तहत हुए कार्यक्रम

24सी न्यूज़, महम
महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से महम में ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ अभियान के तहत रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में क्षेत्र की बालिकाओं ने भाग लिया।

रंगोली प्रतियोगिता में महम की अलिशा ने पहला तथा साक्षी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।  मोखरा की ज्योति ने तीसरा स्थान हासिल किया। मेंहदी प्रतियोगिता में सैमाण की रीतिका, किशनगढ की रींकी एवं मदीना की मनीषा पहले,दूसरे व तीसरे स्थान पर रही।

सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। पोषण मास के उपलक्ष्य पर पोस्टर मेंकिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें आंगनवाडी वर्करों व अन्य महिलाओं ने पोषण आहर पर पोस्टर बनाए।

 सतवंती सुपरवाईजर ने गर्भवती महिलाओं व बच्चों के कुपोषण को लेकर महिलाओं को जागरूक किया व शपथ दिलवाई गई। पोस्टर मेंकिंग स्पर्धा में किशनगढ की प्रीती सिवाच, भराण की  निधि व सैमाण की  रजनी ने विजेता बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया।
       बेटी बचाओ बेटी पढाओ  व कुपोषण मुक्त भारत अभियान चलाने बारे आंगनवाडी कार्यकर्ताओं व प्रतिभागियों को सुपरवाईजर सतवंती, बबीता, पूनम, प्रीति  व संजू राठी ने जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *