महम के रावमावि में चल रहा है एनएसएस शिविर
महम, 7 जनवरी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूर्व प्राचार्य एवं अधिवक्ता कर्मवीर सिंह ने स्वयंसेवकों को फर्स्ट ऐड तथा होम नर्सिंग की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति को समय पर सही सहायता मिल जाए तो उसे जीवनदान मिल सकता है। उन्होंने विभिन्न प्रकार से चोटिल, घायलों को आवश्यकतानुसार प्राथमिक उपचार के कारगर तरीके बड़ी ही सरल भाषा में बताते हुए स्वयंसेवकों से प्रैक्टिस भी करवाई। कर्मवीर सिंह ने छात्रों को कंबल से स्ट्रैचर बनाना, घायल को बैडसीट से डाक्टर तक पहुंचाने का तरीका, सीपीआर देना तथा विभिन्न प्रकार की पट्टियां बांधने की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
प्राचार्य राजेश नांदल ने भी छात्रों को संबोधित किया तथा फर्स्ट ऐड तथा होम नर्सिंग को उपयोगी करार दिया।
कार्यक्रम अधिकारी सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकृत फर्स्ट ऐड तथा होम नर्सिंग प्रवक्ता कर्मवीर सिंह द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही उपयोगी साबित हुई।
संध्याकालीन सत्र में सुरेन्द्र ग्रेवाल एवं विश्वबंधु राठी ने भी अपने विचार सांझा करते हुए एनएसएस को बहुत ही उपयोगी बताया।
इस अवसर पर डाक्टर परविंदर पीटीआई, मनीता, सीमा, अंजू रोहिला, सुनीता, रामपाल व मुकेश आदि उपस्थित भी रहे। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews