पंच का चुनाव हारी महिला ने कराया मामला दर्ज
महम, 19 नवंबर
महम चौबीसी के गांव सैमाण मे पंचायती चुनावों की रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। गांव में पंच पद की प्रत्याशी एक महिला ने इस संबंध में महम थाने में मामला दर्ज कराया है।
महिला शीतल पत्नी विक्की का कहना है कि वह 12 नवंबर को हुए पंचायत चुनावों में पंच के लिए प्रत्याशी थी। वह चुनाव हार गई। वह गली में खेल रहे उसके बेटे को लेने गई तो रोहित पुत्र रमेश व रवि पुत्र महासिंह ने उसके साथ गाली गलौच की। कुछ देर के बाद रोहित व रवि के अतिरिक्त रमेश पुत्र श्योकरण, विकास पुत्र रमेश, अजय पुत्र प्यारेलाल, सोमबीर पुत्र खजान, सूरजमल पुत्र शीलक, अनूप पुत्र राजसिंह, रविंद्र पुत्र अजमेर व बाला पत्नी रमेश सभी रमेश के घर एकत्र हो गए।
शीतल का कहना है कि सभी आरोपियों ने महम से आ रहे शीतल के भतीजे नरेंद्र के साथ भी मारपीट की तथा रमेश पक्ष ने उनके घर पर ईंट तथा पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में शंकुतला पत्नी साधु राम के सिर, नाक व छाती पर चोटें आई। उसे पीजीआई रोहतक रैफर किया गया है।
महम पुलिस ने इस संबंध मंे मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है। एफआईआर