खाने पीने के सामान के साथ किया कूच
महम
महम से गोयत खाप ने किसान 26 जनवरी ट्रेक्टर परेड के लिए दिल्ली रवाना हुए हैं। किसानों ने अपने साथ खाने पीने का सामान भी ले लिया है।किसानों का कहना हैं कि जब तक कृषि कानूनों को वापिस नही लिया जाएगा जब तक किसान वापिस नहीं आएंगे, चाहे उन्हें इसके लिए किसी भी परिस्थिति का सामना करना पड़े।
दिल्ली जाने वाले किसान सोमबीर गोयत,राजेश गोयत, कृष्ण गोयत, बिल्लू गोयत, बल्लू गोय, निवास गोयत, विकास गोयत, रोहित गोयत, ढिल्लू गोयत, अमित गोयत, परवीन तथा संदीप आदि शामिल हैं।
for more updates
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews