आज सुबह से ही दिल्ली जा रहे हैं किसान
महम
महम के गांवों से किसान परेड़ के लिए किसानों ने दिल्ली जाना शुरु कर दिया है। क्षेत्र के गांवों के किसान अपने खाने पीने की तैयारी के साथ दिल्ली रवाना हो रहे हैं।निंदाना व फरमाना गांव से सुबह ट्रैक्टरों का काफिला निकला।
किसानों का कहना है कि जब तक कृषि कानूनों को वापिस नही लिया जाएगा, किसान वापिस घर नहीं आएंगे।निंदाना से दिल्ली जाने वालो मे नेहरा खाप युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप नेहरा निन्दाना , मनोज नेहरा , प्रवीन नेहरा, सोनू बलाक मैम्बर ,विकास पंडित, राज पंडित , मोनू पंडित, सत्यवान मैम्बर , कालू नेहरा, राजेश नेहरा , राजकुमार राठी , सुभाष धारीवाल, मंजीत नेहरा, मंजु राठी , विक्की राठी , प्रेम नेहरा ,राजेन्द्र सरपंच , व मोनु आदि शामिल हैं।