निंदाना में किसानों का जारी है धरना
महम
गांव निंदाना में हुई जमाबंदी का मामला सीएम दरबार पहुंच गया है। जमाबंदी का विरोध कर रहे किसानों का प्रतिनिधिमंडल सीएम मनोहर लाल से भी मिला है। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को जमाबंदी में हुई त्रुटियों के बारे में अवगत करवाया।
जारी विज्ञप्ति में बताया है कि किसानों ने जमाबंदी के दौरान हुए भ्रष्टाचार के बारे में सीएम को जानकारी दी। किसानों का कहना है कि सीएम को जमाबंदी के दौरान हुई धांधलियों के प्रमाणों की एक पैन ड्राइव भी सौंपी।
किसान-मजदूर संघर्ष समिति निंदाना के बैनर तले मिले किसानों में बिजेंद्र सिंह, प्रताप पराशर, डा. रामबीर, रामेहर, राजबीर, जयबीर, आदि शामिल थे।
इधर जमाबंदी के विरोध में किसानों का निंदाना में धरना लगातार जारी है। किसानों का आरोप है कि जमाबंदी के दौरान प्रभावशाली किसानों ने अपनी जमीन अच्छे इलाकांे तथा गरीब किसानों की जमीन ऐसे इलाकों में लगवा दी जहां बारिश का पानी जमा रहता है। इस विरोध में किसान गांव में धरने पर बैठे हैं। मंगलवार को धरने पर भंडारा भी लगाया गया। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews