किसानों ने सांसद रामचंद्र जांगड़ा के निवास के सामने किया प्रदर्शन

चौबीसी के ऐतिहासिक चबूबतरे पर की विरोध सभा

कृषि कानूनों की जलाई प्रतियां
महम

संयुक्त किसान मोर्चा क आह्वान पर किसान संगठनों ने शनिवार को महम में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के निवास का घेराव किया। किसानों ने महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर विरोध सभा की। सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए सांसद के निवास तक पहुंचे। जहां उन्होंने कृषि कानूनों की प्रतियां जलाईं।
किसान नेता बलवान सिंह की ओर जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि चबूतरे पर विरोध सभा की अध्यक्षता डा. सतबीर फरमाणा, नफे सिंह सैमाण, दयानंद दांगी तथा ईशवंती मदीना ने की। विरोध सभा को मुकेश खासा, दिनेश खरकड़ा, सत्यनारायाण मदीना, ंसंदीप नहरा, राय सिंह नहरा तथा राजा बलंभा आदि ने संबोधित किया। किसान नेताओं ने कृषि कानूनों को तुरंत वापिस लेने थी तथा किसान आंदोलन के दौरान युवाओं पर दर्ज मामलों को तुरंत वापिस लेने की मांग की।
पुलिस ने किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए पूरी व्यवस्था कर रखी थी। पुलिस ने किसानों का घर के बाहर लगे बैरिकेट्स पर ही रोक लिया। किसान यहीं विरोध प्रदर्शन कर तथा प्रतियां जलाकर वापिस चले गए। विज्ञप्ति

आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *