8 जुलाई को चौबीसी के चबूतरे पर एकत्र हो करेंगे रोष प्रदर्शन
महम
सोमवार को मदीना टोल पर किसानों पैट्रोल डीजल व रसोई गैस आदि की बढ़ती कीमतों की निंदा की। किसानों ने कहा कि इस मुद्दे पर 8 जुलाई को सुबह नौ बजे चौबीसी के चबूतरे पर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इसी दिन सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। किसानों ने प्रशासन से प्रदर्शनकारियों के लिए पानी आदि की उचित व्यवस्था करने की मांग की है।
जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि सोमवार को टोल कमेटी की बैठक की अध्यक्षता सतबीर सिंह फरमाणा ने की। संचालन बलवान सिंह ने किया। बैठक में सत्यनारायण, धर्मपाल दांगी, कुलबीर मदीना, कर्मबीर मदीना, धर्मपाल बडाली, बलवान मोखरा, रमेश मोखरा, मुनीराम किशनगढ़, जुगनू मदीना, मुकेश खासा, राय सिंह नेहरा, रणबीर सिंह नहरा, रामफल सीसर, राजमल, राजसिंह, राममेहर व महावीर आदि उपस्थित रहे।(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews