भाई-बहन हैं मोहित और मनीषा
महम
जिला स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्कूल फरमाणा की 12वीं कक्षा की छात्रा मनीषा डाबला पुत्री मास्टर राजेश डाबला की पुत्री ने 400 मीटर रेस मे स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। अब मनीषा डाबला राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल फरमाणा 12वीं कक्षा के छात्र मोहित डाबला ने 48 किलो ग्राम भार वर्ग बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।
मास्टर राजेश डाबला उर्फ राजू ने बताया की मोहित डाबला पंचकूला में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप खेल चुका है और कन्याकुमारी में मार्च 2022 में नेशनल चैंपियनशिप भी खेल चुका है।
मोहित डाबला कवि सूरजभान एकेडमी महम में भारत कोच के पास वूशु गेम की प्रैक्टिस कर रहा है और मनीषा डाबला गांव फरमाना के प्राथमिक विद्यालय के ग्राउंड में कोच मास्टर रामनिवास चोपड़ा के पास प्रैक्टिस कर रही है।
मनीषा और मोहित के पापा राजकीय आईटीआई मदीना में इंस्टेक्टर के पद पर तैनात हैं और मनीषा और मोहित की मां ग्रहणी है। मनीषा डाबला और मोहित डाबला आपस में भाई बहन हैं।
खिलाड़ियों का दीपक, पूर्व सरपंच कर्मवीर, पूर्व जिला पार्षद रामनिवास, पूर्व ब्लाक समिति मेंबर सीमा रानी, संजय कुमार चौकीदार, बल्लू कोच, अशोक कोच, संजय भगत, बृजमोहन पंडित, अक्षय गीरोड़ी वाला, जिले कोच, सुनील पहलवान आदि ने स्वागत किया है तथा बधाई दी है। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews