कई साल से किया हुआ था अतिक्रमण
महम नगरपालिका एक्शन मोड में आती दिख रही है। पालिका ने सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया तथा नए बस स्टैंड चौक से दुकानदारों द्वारा किया हुआ अतिक्रमण हटाया। नए बस स्टैंड चौक पर कुछ दुकानों के सामने दुकानदारों ने कई कई फीट अतिक्रमण किया हुआ था। यहां से अधिकतर भारी वाहनों का गुजरना होता है। ऐसे में वाहनों के गुजरने में भारी परेशानी होती थी। पालिका को इस संबंध में कई बार शिकायत मिल चुकी थी। आखिर पालिका ने इस दिशा में कदम उठाया।
पालिका सचिव नवीन नांदल ने बताया कि दुकानदारों को कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जा चुका था, लेकिन दुकानदार अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे। इतनी बड़ी दुकानें नहीं थी, जितना अतिक्रमण किया हुआ था। पालिका सचिव का कहना है कि आगे भी पालिका द्वारा इस प्रकार के अभियान चलाए जाते रहेंगे।
हालांकि नागरिकों का कहना है कि शहर के मुख्य बाजारों में भारी अतिक्रमण है। पालिका यदा कदा ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाती है। पालिका को नियमित रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने चाहिए।इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews