महम तथा लाखनमाजरा में हुए मामले दर्ज
महम, 17 अप्रैल
महम शहर के वार्ड दस परसवाल मौहल्ला से एक विवाहिता गायब हो गई। विवाहिता के पति ने इस संबंध में महम पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दी है। विवाहिता के पति ने कहा है कि उनकी शादी 2019 में हुई थी। उनकी एक लड़की है। विवाहिता लड़की को भी अपने साथ ले गई। विवाहिता घर से अपने मायके जींद जाने की कहकर गई थी, लेकिन वह अपने मायके नहीं पहुंची। गायब हो गई। विवाहिता के पति का कहना है कि उन्होंने उसकी पत्नी को हरसंभव ठिकाने पर तलाश कर लिया है। कहीं से कोई सुराग नहीं मिल रहा। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
इसके अतिरिक्त महम विधानसभा क्षेत्र के गांव बैंसी से भी एक युवती गायब हो गई। युवती के पिता ने इस संबंध में लाखनमाजरा थाना में गुमशुदगी की शिकायत दी है। युवती के पिता का कहना है कि उसकी लड़की की उम्र लगभग साढ़े 18 साल है। वह रात को बिना बताए घर से कहीं से कहीं चली गई। उसे हरसंभव ठिकाने पर तलाश कर लिया गया। कहीं से कोई सुराग नहीं मिला। लाखनमाजरा पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews