श्रद्धा और विश्वास से मना ईद का त्यौहार! महम में ईदगाह में मांगी अमन चैन की दुआ
महम में ईद का त्यौहार श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया। महम –हिसार रोड पर स्थित ईदगाह में मुख्य आयोजन हुआ। देश में अमन चैन के लिए नमाज अदा कर दुआ मांगी तथा एक दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं दी गई। अनवर व सुनील खान ने बताया कि ईदगाह के इमाम अजमल खां ने भाईचारे व देश की एकता व अखंडता को मजबूत करने का संदेश देते हुए कहा कि समाज में फैली कुरितियों को दूर करने के लिए एक दूसरे को सहयोग करें।इमाम ने रमजान के महीने में रोजा रखने वाले सभी लोगों को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने समाज व देश हित के लिए एक माह तक रोजे रखकर अल्लाह से दुआ मांगी है।
इस अवसर पर सतबीर सिंह,मांगे राम ,कर्मवीर सिंह,अनवर,अनिल कुमार ,अमीन खान खरकडा,सोनू व धर्मबीर फरमाणा,राजदीन व सुरेश निंदाणा,नसीब खान आदि उपस्थित थे। वही बुद्धिजीव प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद गोयल ने बताया कि 4 मई को होने वाली रैली में महम से रिकॉर्ड तोड़ भीड़ पहुचेगी ओर महम हल्के पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल मेहरबान होंगें। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews