हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, यूनिट हिसार ने किया गिरफ्तार
महम, 3 फरवरी
हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, यूनिट हिसार ने महम से एक शख्स को नशीला पदार्थ बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 17.50 ग्राम हेरोइन/ चिट्टा बरामद किया गया है। हेरोइन की कीमत 50 हज़ार रुपए बताई गई है।
हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, यूनिट हिसार को इस सम्बंध में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पाया कि एक शख्स सैमाण रोड पर नशीला पदार्थ बेच रहा है। इस शख्स की पहचान सोमबीर पुत्र करतार निवासी उजाला नगर के रूप में हुई।
सोमबीर की राजपत्रित अधिकारी की देखरेख में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान इसके कब्जे से हेरोइन बरामद हुई। इस सम्बंध में महम थाने में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews