बुकिंग लेकर गया चालक वापिस नहीं लौटा
पुलिस ने मामला दर्ज की छानबीन शुरु की
महम
गांव भराण का एक कार चालक रहस्मय परिस्थितियों में लापता हो गया है। वहअपनी गाड़ी की बुकिंग लेकर गया था लेकिन चार दिन बाद भी घर नहीं लौटा। बुकिंग पर ले जाने वालों ने चालक को मोबाइल उसके घर दिया है।
चालक की पत्नी कृष्णा ने इस संबंध में महम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
कृष्णा का कहना है कि उसका पति फूलकुमार अपनी क्रजूर गाड़ी से बुकिंग करता है। 15 मार्च को गांव का ही जसबीर उसकी गाड़ी किराए पर लेकर गया था। अगले दिन सुबह जसबीर ने उसके पति का मोबाइल उन्हें दिया साथ ही कहां कि उन्हें नहीं पता कि फूलकुमार कहां गया है। इधर फूलकुमार के चाचा विनोद कुमार का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि फूलकुमार के साथ भाली आनंदपुर में झगड़ा किया गया है। वह गुढाण से भाली आनंदपुर बारात लेकर गया था।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी हैं।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews