एक सप्ताह तक चलेगी कथा
पंडित जितेंद्र शास्त्री कर रहे हैं कथा
संजीव मोखरा
गांव मोखरा के शिव मंदिर के पास वाले पार्क में श्रीमदभागवद कथा शुरु हुई है। कथा वाचन पंडित जितेंद्र शास्त्री कर रहे हैं। कथा एक सप्ताह चलेगी। कथा आरंभ होने से पूर्व गांव में कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा शिव मंदिर से शुरु होकर गांव की प्रक्रिमा करती हुई कथा स्थल तक पहुंची। यात्रा के दौरान कलश धारण करने वाली महिलाओं तथा यात्रा के साथ चलने वाले अन्य लोगोें ने ग्रामीणों को कथा में आने का निमंत्रण दिया।

पंडित जितेंद्र शास्त्री ने कथा का महत्व बताते हुए बताया कि श्रीमदभागवद कथा सुनने मात्र से पुण्य मिलते हैं। उन्होंने पहले दिन ज्ञान व वैराग्य कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि मानव निजी स्वार्थों के चलते भक्ति और ज्ञान से दूर होता जा रहा है। संतों और गुरु के साथ रहकर ही मानव को ज्ञान मिल सकता है और भक्ति के मार्ग पर चलकर मानव मोक्ष को प्राप्त हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमें प्रभू भक्ति करने के लिए समय प्रतिदिन निकालना चाहिए।

इस अवसर पर श्रीपाल, देवेंद्र, कुलदीप, भगवानदास, महावीर, अनिल तथा संजीव राजपूत मोखरा आदि भी मौजूद रहे।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews