महम के चबूतरे से बाॅर्डर तक पैदल जाएंगे धानक समाज के प्रतिनिधि
आंदोलन के समर्थन में लगाएंगे स्थायी शिविर
महम
धानक समाज ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है। धानक समाज के प्रतिनिधि सोमवार को महम चौबीसी के चबूतरे से टिकरी बाॅर्डर के लिए आंदोलन के समर्थन में पैदल रवाना हुए। धानक समाज ने नारा दिया है-’किसानों के सम्मान में, धानक समाज मैदान में।’ धानक समाज द्वारा टिकरी बाॅर्डर पर आंदोलन के समर्थन में शिविर लगाया जाएगा।
जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि टिकरी बाॅर्डर जाने वाले इस दल को नेहरा खाप के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप नेहरा, चौबीसी खाप पंचायत प्रवक्ता कृष्ण सिवाच तथा राजपाल कलकल ने चबूतरे से रवाना किया।

दल के प्रतिनिधि बलराज खासा ने कहा है कि सरकार विभिन्न वर्गों को आपस में बांटना चाहती है। ऐसा नहीं होगा। सभी वर्ग एकजुट होकर किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि खेती के बिना किसी भी वर्ग का गुजारा नहीं है। संजू धानक ने कहा कि यह आंदोलन केवल किसान वर्ग नहीं है। संदीप नेहरा ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार साथ देने के लिए किसान वर्ग धानक समाज का धन्यवाद करता है। अन्य वर्गों को भी इस आंदोलन में सक्रिय रूप से आगे आना चाहिए। उन्होने कहा कि धानक समाज की इस पहल ने यह साफ कर दिया है कि यह आंदोलन किसी एक जाति या समाज का नहीं है। इस आंदोलन में मजदूर व किसान एक है।
पैदल जाने वाले दल में कुलदीप खासा मोनू धानक, रीना खासा, महाबीर धानक, पवन, रीना, प्रीति खासा, सुशीला व अमित आदि शामिल हैं। (विज्ञप्ति) 24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews