दलित संगठनों ने महम में किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

24सी न्यूज, महम
उत्तर प्रदेश के हाथरस की गैंगरेप पीड़िता के हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग की गई है। गुरुवार को महम में दलितों संगठनों के प्रतिनिधियों ने रोष प्रदर्शन किया तथा एसडीएम महम के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि गैंगरेप पीडिता के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए।


दलित संगठनों के प्रतिनिधि महम के वार्ड तीन के वाल्मीकि आश्रम में एकत्र हुए। यहां से रोष प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय परिसर तक पहुंचे।
उसके बाद रोष प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय परिसर तक पहुंचे।

मांग की गई कि पीड़िता के अंतिम कथन के अनुसार केस की कार्रवाई हो। इस केस के जांच अधिकारी की नियुक्ति एससीएसटी एक्ट के अनुसार हो। केस को रेयरस्ट ऑफ रेयरेस्ट केस श्रेणी में रखा जाए। केस की त्वरित कार्रवाई हो।


इस अवसर पर मुख्य रूप से बाल्मीकि समाज महम चौबीसी के प्रधान भीम सिंह बिडलान, अंबेडकर हितकारी संगठन प्रधान अनिल बिन्टू, पूर्व कांग्रेस हलका अध्यक्ष अनिल शर्मा, भीम आर्मी प्रधान सोनू चोपड़ा, राजबीर प्रधान, रमेश फौजी, सुरेंद्र वाल्मीकि मोखरा, भीम मोखरा, सोनू बैंसी तथा संजू धानक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *