श्रीकृष्ण गौशाला को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प
श्रीकृष्ण गौशाला महम में गुरुवार को सुबह दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। गौशाल प्रबंधन की कार्यकारिणी समिति ने गौशाला कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी थी तथा मिठाइयां वितरित की। समिति ने इस अवसर पर दीपावली के त्यौहार को प्रेम व भाईचारे से मनाने का आह्वान किया। कहा कि दीपावली के त्यौहार का भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व है।
प्रधान सतबीर पटवारी ने बताया कि इस अवसर पर गौशाला प्रबंधन कमेटी के सदस्यों तथा कर्मचारियों ने गौशाला को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया है। यह संकल्प प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत-स्वास्थ्य भारत अभियान से प्रेरणा लेकर लिया गया।
दीपावली को प्रदूषण रहित मनाने का आह्वान भी किया गया। साथ ही गाय के प्रति और अधिक स्नेह और सम्मान रखने के लिए कहा गया। सभी कर्मचारियों व सदस्यों ने गौशाला के उत्थान के लिए और अधिक लगन व निष्ठा से कार्य करने का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर गौशाला प्रबंधन समिति के महासचिव मास्टर मान सिंह, प्रबंधक सतबीर सिंह, उपप्रधान ओम पहलवान, कोषाध्यक्ष कृष्ण सोनी, पूर्व सरपंच धर्म सिंह सैनी, राजा व पवन रोहिला उपस्थित रहे।
Download 24C News app : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews