13 जनवरी को शीशे वाली चौपाल बहुअकबरपुर तथा 14 जनवरी को महम के जनसेवक कार्यालय में लगेंगे शिविर
वरिष्ठ डाक्टरों द्वारा किए जाएंगे आपरेशन, दी जाएंगी दवाइयां भी निःशुल्क
महम
महम के विधायक बलराज कुन्डू ने सौजन्य से 13 व 14 जनवरी को मकर सक्रांति के अवसर पर महम हलके के बुजुर्गों के लिए निःशुल्क आंखों के आपरेशन करवाए जाएंगे। आंखों की जांच भी निःशुल्क की जाएगी तथा दवाइयां भी निःशुल्क दी जाएंगी।
जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि 13 जनवरी को शीशे वाली चौपाल बहुअकबरपुर
में आंखों की जांच की जाएंगी व आपरेशन किए जाएंगे। इसी तथा 14 जनवरी को महम के जनसेवक कार्यालय में जांच व आपरेशन होंगे।
आंखों की जांच व आपरेशन की पूरी प्रक्रिया वरिष्ठ डाक्टरांे द्वारा पूरी की जाएगी।
विधायक ने महम के बुजुर्गों की आंखों का निःशुल्क आपरेशन करवाने की घोषणा की थी। विधायक की इसी घोषणा के तहत ये शिविर लगाए जा रहे हैं। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews