प्राचार्या डा. आशा मलिक ने किया कार्निवॉल का उद्घाटन
महम
राजकीय महाविद्यालय महम में कालेज कार्निवॉल का आयोजन किया गया। कार्निवॉल में विद्यार्थियों ने विशेषकर छात्राओं ने अपनी घरेलू प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
फूड स्टॉल में कोल्ड कॉफी, टिक्की चाट, अप्पे, मसाला, गोल गप्पे तथा बनाना शेक आदि प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त गेम स्टॉल व सजावट के आइटम जैसे वॉल हैंगिंग, फोटो फ्रेम, कूशन तथा इयर रिंग आदि भी आकर्षण का केंद्र रहे।
प्राचार्या ने कार्निवॉल का निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों ने भी इस कार्निवॉल का आनंद लिया। कर्निवॉल का संचालन डा. शिल्पी तथा डा. वर्षा रानी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टाफ भी उपस्थित रहा। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews