महम चीनी मिल की सक्योरिटी के हवाले किए गए ट्रक
चल रही है विस्तृत जांच
महम
सीएम फ्लाईंग ने नेशनल हाईवे पर छह संदिग्ध ट्रकों को पकड़ा है। आरंभिक जांच में पता चला है कि ट्रकों में बिक्री कर चोरी किया हुआ सामान है। फिलहाल ट्रकों तथा इनके चालकों व परिचालकों को सहकारी चीनी मिल्ज महम परिसर में रखा गया है। महम थाने में इन ट्रकों को प्रवेश करवाना मुश्किल था। महम पुलिस तथा चीनी मिल्ज का सुरक्षा दस्ता इनकी निगरानी कर रहा है।
जानकारी मिली है कि इन ट्रकों को सीएम फ्लाईंग ने मदीना के पास हाईवे से पकड़ा। इन्हें चीनी मिल्ज परिसर में लाकर कागजों की जांच की गई। इनके पास जितना सामान था, उतने बिल नहीं मिले। ट्रकों में काफी मात्रा में घरेलू सामान भरा हुआ है। इस सामान को कई स्थानांे पर उतारा जाना था। प्रारंभिक जांच में मामला जीएसटी चोरी का होने पता चला है।
सीएम फ्लाईंग ने मौके पर बिक्री कर अधिकारियों को भी बुला लिया था। बिलों तथा सामान की गहनता से जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही मामले की वास्तविकता पूरी तरह सामने आ पाएगी कि ट्रकों कितना सामान था तथा कितने टैक्स चोरी का मामला है।
ट्रक आकार में बड़े हैं। सामान से लदे हुए भी हैं। ऐसे में लगता है कि मामला बड़ी चोरी हो सकता है। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews