बुस्टर से आ रहा है गंदा पानी
महम
महम के वार्ड के तीन के नागरिकों ने रविवार को पेयजल की समस्या को लेकर फरमाणा चुंगी पर बने बुस्टर पर प्रदर्शन किया। नागरिकों का कहना है कि उनके वार्ड में काफी दिनों से पेयजल का भीषण संकट बना हुआ है। कई-कई दिन पानी आता है। जब भी पानी आता है तो वह बूदबूदार होता है।
नागरिक मानसिंह, प्रदीप, सुनीता, बीरमति व गुरदीप आदि ने बताया कि बुस्टर से आने वाले पानी को पीना तो दूर नहाना भी मुश्किल होेता है। गरीब के मौसम में कई बार नागरिकांे को नहाए बिना ही रहना पड़ता है।
खारे पानी से चलाते हैं काम
म्हिलाओं ने कहा कि पास से एक हैंडपंप से खारा पानी लाते हैं। इस पानी से सब्जी भी नहंी बनती। पीने में भी यह पानी खराब है, लेकिन पीना पड़ता है। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बुस्टर को ताला लगा देंगे।
कर रहे हैं समाधान-एसडीओ
जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सुरेंद्र काद्यान ने कहा है कि कहीं अंडरग्राऊंड लीकेज के कारण कुछ समस्याएं हैं। जिनके समाधान का प्रयास किया जा रहा है। शीध्र ही समस्या का समाधान हो जाएगा।24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews