प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए
महम
महम के महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में अग्रकुल के संस्थापक महाराजा अग्रसेन की जयंती के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों ने स्कूल परिसर में स्थित महाराजा अग्रसेन व माता लक्ष्मी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया तथा स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
सभा के पदाधिकारियों ने कहा है कि वक्त की जरुरत है कि महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं को अपनाया जाए। महाराजा अग्रसेन की शिक्षाएं समाज में भाईचारा व एकता स्थापित करने के साथ-साथ सम्मान से जीने का संदेश भी देती हैं। यह स्कूल महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर स्थापित है। ऐसे में अग्रवाल सभा स्कूल के विद्यार्थियांे के माध्यम् से महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है।
स्कूल के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के प्रधान जितेंद्र गोयल, स्कूल के प्रबंधक अनिल गोयल तथा प्राचार्या सीमा सहगल के साथ-साथ अग्र समाज के गणमान्य व्यक्ति सुशील गुप्ता, प्रहल्लाद राय गोयल, ललित गोयल, दिनेश गुप्ता, विनोद गुप्ता, जयप्रकाश आर्य, प्रवीण गोयल, सुभाष गोयल, ललित गोयल, सतीश बलंभिया, हरिओम तायल तथा श्रीकृष्ण भगत जी आदि उपस्थित रहे। समाजसेवी विजय मित्तल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी विद्यार्थियों को दीवार घड़ी देकर सम्मानित किया। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews