छात्राओं और शिक्षकों के बीच हुई खेल प्रतियोगिता भी
महम
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरकड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। छटी से 12वीं कक्षा तक की छात्राओं को जर्सी भी वितरित की गई। अधिवक्ता कर्मबीर सिंह इस अवसर पर मुख्यातिथि रहे।
छात्राओं ने गीतों और कविताओं के माध्यम से अपने शिक्षकों के महत्व का वर्णन किया। संयुक्त रूप से हुई खेल प्रतियोगिता में छात्राओं की टीम शिक्षकों की टीम से अग्रणी रही। शिक्षकों ने छात्राओं की इस जीत को अपनी जीत बताया और खुशी व्यक्त की।
मुख्यातिथि कर्मबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जब एक शिक्षक का विद्यार्थी किसी बड़े मुकाम को छूता है तो शिक्षक के लिए इससे बड़ा कोई दिन नहीं होता। शिक्षक की सफलता उसके शिष्य की सफलता में ही है।
प्राचार्य जितेंद्र गौड़ ने अपने संबोधन में शिक्षक की भूमिका तथा शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह को अध्यापिका पुष्पा, सीमा, दिप्ती, राजेश, संगीता व कुमारी ज्योति आदि ने भी संबोधित किया।इंदु दहिया /8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews