मीना वाल्मीकि के चुनाव कार्यालय के अवसर पर हुआ हवन यज्ञ

पुरानी अनाजमंडी मेन बाजार में बनाया गया है चुनावी कार्यालय

महम
महम नगरपालिका चुनावों में प्रधान पद की प्रत्याशी मीना वाल्मीकि ने कहा है कि यदि वे चुनाव जीतती हैं तो महम शहर के बाजारों और मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना होने पर अपराधियों को तलाशने में मदद मिल सके। साथ ही अपराधियों में भय का माहौल भी बने।
मीना वाल्मीकि ने गुरुवार को चुनाव कार्यालय की स्थापना कर ली है। चुनाव कार्यालय पुरानी अनाजमंडी मेन बाजार में खोला गया है। इस अवसर पर हवन यज्ञ किया। मीना ने कहा है कि हालांकि वे भाजपा की वर्तमान में भी जिला स्तरीय पदाधिकारी हैं। उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को आशीर्वाद प्राप्त है। इसके बावजूद यह भाईचारे का चुनाव है और उन्हें हर वर्ग का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था वर्तमान समय में प्रमुख मुद्दा बनती जा रही है। इस दिशा में शहर में काम किया जाना चाहिए। मीना का कहना है कि पेयजल व्यवस्था को सुचारु करना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। महम में पेयजल व्यवस्था भी बेहद खराब है। पेयजल व्यवस्था के स्थायी समाधान के लिए प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री राजेश भालोठ, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नवीन ढुल, अजीत अहलावत, राजबीर आर्य, निवर्तमान जिला पार्षद मनोज फरमाणा, भाजपा ओबीसी अध्यक्ष मुकेश खत्री, जिला उपाध्यक्ष रामपाल चौहान, प्रदेश कार्याकारिणी सदस्य जयभगवान, जस्सू नाई, बल्ले जांगड़ा, वेद प्रकाश धवन, बारू राम, डा. राजेश फरमाणा, पूर्व मार्केट कमेटी चेयरमैन रामनिवास रोहिल्ला, सुखबीर गोयत, विशाल टूटेजा, लवली ठकराल, सुभाष चुघ, कक्की तागरा, खरैती लाल टूटेजा, कृष्ण चुघ, गुलशन चाबा, दिनेश तागरा, राकेश तागरा, नीरज चुघ, काकू तागरा, लवी गिरधर, हरभगवान चानना, राजू धींगड़ा, करतार धींगड़ा, तजेंद्र धींगड़ा, सुरेश नंदी, मोहित आहुजा, गुलशन टूटेजा, पंडित ओमप्रकाश, पप्पू धवन, वरूण खन्डूजा, संदीप छाबड़ा, रमन मलिक, अमित कांगड़ा, सत्यदेव कांगड़ा, दयानंद आर्य, ओमप्रकाश धवन, समर्थ सहगल, अशोक नारंग, संदीप ठकराल व मुकेश राजपूत आदि उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789

24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *